वानखेड़े के 8 ग्राउंड स्टाफ पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मुंबई
 दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) पर कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा मंडराने लगा है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो मंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) के आठ ग्राउंड स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि इस स्टेडियम में 10 से लेकर 25 अप्रैल तक आईपीएल के 10 मैचों का आयोजन होना है.

वानखेड़े स्टेडियम में कोरोना का साया
 मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम के सभी 19 ग्राउंडस्टाफ सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट लिया गया था. इन सभी ग्राउंडस्टाफ सदस्यों की रिपोर्ट आने के बाद ये लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. मालूम हो कि वानखेड़े स्‍टेडियम में आईपीएल के 14वें सीजन के दस मुकाबलों का आयोजन किया जाना है. आइपीएल के 14वें सीजन के शुरूआत होने में अब मात्र 5 दिन ही बचे हैं ऐसे में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से बीसीसीआई की चिंता भी बढ़ गई होगी.