नई दिल्ली
फरार चल रहे ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार की आखिरी लोकेशन पंजाब के भटिंडा की मिली है। इसलिए जांच की कड़ी अब दिल्ली,यूपी उत्तराखंड व हरियाणा होते हुए पंजाब से भी जुड़ गई हैं। दरअसल, सागर पहलवान हत्या मामले में दिल्ली पुलिस के लिए वांटेड पहलवान सुशील कुमार के पास जो मोबाइल है, वह भठिंडा निवासी एक पहलवान के नाम पर है।
भटिंडा का यह पहलवान ओलंपियन सुशील कुमार का साथी रह चुका है। उसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की 15 टीमों के अलावा हरियाणा पुलिस भी जुटी हुई है। सुशील की पहले उत्तराखंड के साथ हरियाणा के कुछ जगहों की लोकेशन मिली थी। उसकी सोनीपत में कई लोगों से अच्छी पहचान है। इसलिए पुलिस को उसके ठिकानों का पता करके नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पांच मई से फरार सुशील लगातार पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा है। उसने पुलिस को चकमा देने के लिए मोबाइल फोन एक साथी को देकर दिल्ली की तरफ रवाना कर दिया था। ताकि पुलिस उसतक नहीं पहुंच सके।