वर्चुअल ओपीडी को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद, फॉलोअप के लिये जुड़ रहे लोग

रायपुर
कोरोना काल में चिकित्सा सुविधा को आसान बनाने के लिये अम्बेडकर अस्पताल द्वारा शुरू की गई वर्चुअल ओपीडी को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। प्रतिदिन सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक चलने वाली इस ओपीडी में राजधानी समेत दूर-दराज के लोग मेडिसिन, श्वसन रोग, मनोरोग, अस्थि रोग और त्वचा रोग के विशेषज्ञों से स्मार्टफोन एवं टेलीफोन के जरिये सीधे परामर्श प्राप्त कर रहे हैं। वर्चुअल ओपीडी से जुड़कर वीडियो काल और टेलीफोन के जरिये डॉक्टरों से सलाह प्राप्त की।

वर्चुअल ओपीडी में कुछ ऐसे लोग भी फॉलोअप के लिये जुड़े जो पहले दिन वीडियो काल के माध्यम से परामर्श प्राप्त कर चुके थे। इनमें से एक मरीज पारुल शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले डॉक्टरों द्वारा बताई गई सलाह को मानकर आज वे अच्छा महसूस कर रही हैं और अभी वर्चुअल ओपीडी में फॉलोअप के लिये उपस्थित हुई हैं। वर्चुअल ओपीडी में मरीजों को परामर्श देने के लिये अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विनित जैन, मेडिसिन से डॉ. डी. पी. लकड़ा, श्वसन रोग से डॉ. आर. के. पंडा, मनोरोग से डॉ. सुरभि दुबे तथा त्वचा रोग विभाग से डॉ. मृत्युंजय सिंह मौजूद रहे।

स्मार्टफोन व इंटरनेट के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक आॅनलाइन जुड़कर, वीडियो काल के जरिये अम्बेडकर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श सेवा का लाभ निशुल्क उठा सकते हैं। यदि स्मार्टफोन नहीं है तो दूरभाष नम्बर 07712890073 पर फोन करके वर्चुअल ओपीडी सेवा का लाभ लिया जा सकता है।