भोपाल
ग्रीष्म काल में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू भोपाल में हाउसिंग में रखे गये माँसाहारी वन्यप्राणियों हेतु दरवाजों एवं खिड़कियों पर घास के पर्दे लगाये गये है और कमरों में कूलर की व्यवस्था की गई है। बाड़ों में ग्रीन नेट लगाई जाकर वाटर होल्स को पानी से भरा गया है। शाकाहारी वन्यप्राणियों हेतु 9 स्थलों पर हरा चारा डाला जा रहा है तथा खुले में स्थित 25 वाटर होल्स को लगातार साफ कर पानी भरा जा रहा है। समस्त कर्मचारी कोविड के संदर्भ में समय-समय पर जारी केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों का पालन पूर्ण रूप से कर रहे हैं, ताकि वन्यप्राणी स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सकें।