वन्य जीवों पर भी मंडराया कोरोना का खतरा, वन्य प्राणियों के साथ कर्मचारियों का भी होगा चेकअप

भोपाल
 क्या इंसानों के साथ साथ वन्य प्राणियों पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए अब वन विहार में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके चलते यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों से लेकिन सभी वन्य प्राणियों का भी चेक अप कराया जाएगा। यह कवायद हाल ही में हैराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में आठ एशियाटिक शेरों के कोराना संक्रमित होने के बाद शुरू की जा रही है।

कोविड संक्रमण के चलते इससे पहले वन विहार में नाइट सफारी को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा इसको पर्यटकों के लिए भी इसके दरवाजे नहीं खुले हैं। अभी तक सप्ताह में एक बार सभी वन्य प्राणियों का चेकअप कराया जाता है,  लेकिन बदलते मौसम में जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसको लेकर अब यहां की प्लानिंग बदली जा रही है।

वन विहार में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का पहले चरण में कोविड टेस्ट कराया जाएगा। इसके अलावा उनमें या उनके परिवार में पनपने वाली बीमारियों का भी चार्ट बनाया जाएगा ताकि उससे यह पता चले कि कहां पर किस स्थिति में संक्रमण पनप रहा है। यहां पर सेनेटराइजेशन और मास्क तो पहले से ही कम्पलसरी कर दिया गया है। इसके साथ ही जानवरों की देख-रेख करने वाले कर्मचारियों को पहले फेस में चेकअप एरिया में लाया जाएगा।