वक्ता मंच ने बाल प्रतिभाओ का सम्मान किया

रायपुर,

25 दिसंबर को मेग्नेटो माल में संपन्न एक भव्य व रंगारंग समारोह मे सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा राजधानी व आसपास की बाल प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। विभिन्न विधाओ में अखिल भारतीय, राज्य व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही बाल प्रतिभाओ को उनकी मेहनत, लगन व जज्बे के लिये जन समुदाय ने सलाम किया। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इस अवसर पर बाल प्रतिभाओ की मनोहारी प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर दशरथ सिंह राजपूत थे। अध्यक्षता शिक्षा विभाग के उप सचिव जे के अग्रवाल ने की। आरंभ में यातायात विभाग के डी एस पी सतीश ठाकुर, टी आई नीलकंठ वर्मा तथा टी के भोई ने यातायात नियमो की जानकारी दी व सुनो रायपुर अभियान से जुड़ने का आव्हान किया। कार्यक्रम में सुनील पांडे, ज्योति शुक्ला, कुमुद् लाड, डा उदयभान चौहान एवं कुमार जगदलवी विशेष अतिथि की आसंदी पर सुशोभित थे। कार्यक्रम में तेजस पाध्ये, मिहिर शर्मा, कनिष्का श्रीवास, चेष्टा सेन, सूर्यकांत वर्मा, सेलिना दावना, विद्या पटेल, देविका पटेल, झरना पटेल, जय कंसारी, ओजस्वी साहू, समृद्धि शर्मा, एम विजय श्री स्वामी, भूमिका साहू, समर्थ पाध्ये, वैदेही चावला, अनुभव वाडेकर, मायरा माथुर, अभ्युदय बेहरा, बी सारा, पर्व भंसाली, यश मत्स्यपाल, अर्चित अग्रवाल, अभिनव ठाकुर, श्री जी अग्रवाल, ओजल श्रीवास्तव, आरना श्रीवास्तव, राधिका ड्रोलिया, वर्तिका वाजपेयी, वेदांश उराँव, अमृतांश श्रीवास्तव,अक्षदा मातुरकर, आद्या चतुर्वेदी, अंजली नायक, कोमलिका आरिका, पलाश पांडे, गीता होतवानी, मोहक गोगिया, सहाना मांडले, ख्याति नवल एवं अमिताभ श्रीवास्तव को योग, कराते, चित्रकला, लेखन, कविता, गायन, वादन, शिक्षा, नृत्य, खेल, संगीत के क्षेत्र में जारी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियो ने कहा कि बचपन से ही कड़ी मेहनत कर ये बच्चे उपलब्धियों की नई इबारत लिख रहे है।

प्रदेश में प्रतिभाओ की कमी नही है लेकिन अवसरों की कमी है। ऐसे समय वक्ता मंच के इस आयोजन से प्रतिभाओ में नई प्रेरणा व उत्साह का संचार होगा और वे प्रतिस्पर्धी दौर की नई चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे। आज के समारोह में शुभम साहू, विनय बोपचे, दुष्यंत साहू, मनीष अवस्थी, हेमलाल पटेल, डा इंद्रदेव यदु सहित वक्ता मंच के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।