वक्ता मंच की ओपन माईक स्पर्धा में रिकी बिंदास प्रथम

रायपुर,

वक्ता मंच द्वारा वृंदावन सभागृह मे संपन्न ओपन माईक स्पर्धा के सैकड़ों प्रतिभागियों के मध्य रिक्की बिंदास प्रथम रहे। राष्ट्रीय एकता विषय पर आयोजित इस स्पर्धा में कविता, भाषण, गीत, नृत्य, गजल, भजन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने समाँ बांध दिया। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि स्पर्धा की प्रस्तुतियों का मूल स्वर था कि भारत एक था, एक है और एक रहेगा। धर्म, भाषा, जाति, क्षेत्र जैसे मुद्दों से भारत की एकता को तोड़ा नही जा सकता। विविधता में एकता की मूल विशेषता कायम रहेगी। इस थीम पर 5 वर्ष की बालिका से लेकर 65 वर्ष के बुजुर्ग तक ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीनियर सिटीजन फोरम के ए के प्रसाद थे। अध्यक्षता ज्योति शुक्ला ने की एवं विशिष्ट अतिथि बिंदु रानी प्रसाद रही। देर रात तक चली इस स्पर्धा के निर्णायक किरणलता वैद्य एवं विजय बोपचे थे। कार्यक्रम का बेहतरीन संयोजन शुभम साहू, डॉ इंद्रदेव यदु, खेमराज साहू, कुलदीप चंदेल , हेमलाल पटेल, हरिशंकर सोनी एवं यशवंत यदु की टीम द्वारा किया गया। स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे:- प्रथम- रिक्की बिंदास, द्वितीय- प्रियांशु घोष, तृतीय- श्रीति हलधर, चतुर्थ- ईश्वर साहू बंधी, पंचम- मकसूदन साहू, षष्ठम- दर्शिका तंबोली, सप्तम- राजेंद्र प्रसाद पांडे। इसके अलावा आहना बैनर्जी, वान्या सिंह, धनलक्ष्मी महोबिया, मो हुसैन, डा तुलेश्वरी धुरंधर, दिव्यांका पुरोहित, सुरेंद्र रावल, हृदय हलधर, योगिता साहू, नरेंद्र कुमार साहू, जसमीन ढुल, उमा स्वामी, ज्योति सोनी, अपूर्व तिवारी, तनिष्का घोष, अनामिका झा, विवान श्रीवास्तव, घासीराम रात्रे, हेमंत पाल, चंद्रकांत निर्मलकर, कुलदीप सिंह चंदेल, मोहनलाल मानिक, यशवंत यदु ‘यश ‘, संजय देवांगन एवं धान्या शर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। शेष समस्त प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here