छतरपुर
कोरोना वायरस के जानलेवा हमले से अपनी सांसें खो रहे मरीजों की मदद के लिए छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया की जीवन रक्षक मुहिम के साथ सम्पूर्ण समाज एकजुट हो रहा है। विद्यायक पज्जन भैया के द्वारा निजी तौर पर लगभग 30 लाख रुपये खर्च करते हुए 30 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीनों के साथ इस बैंक की शुरुआत की गई थी। मरीजों की सांसों को थामने के लिए इन सभी 30 मशीनों को निशुल्क वितरित किया जा रहा है। विधायक ने इस बैंक की स्थापना के साथ ही छतरपुर के लोगों से अपील की थी कि वे भी इस बैंक के विस्तार में सहयोग करें।
विधायक की इस अपील का असर हुआ और छतरपुर के दानवीर समाज ने जनता की मदद की इस मुहिम में अपना सहयोग शुरू कर दिया। सोमवार को कांग्रेस नेत्री शिवानी पप्पू चौरसिया ने अपनी पूर्व घोषणा को पूरा करते हुए खेलग्राम ऑक्सीजन बैंक को एक मशीन भेंट की है तो वहीं आबकारी ठेकेदार अमित अग्रवाल ने भी पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह राठौर एवं स्व.शिवानंद तिवारी की स्मृति में एक मशीन खेलग्राम को भेंट की है। इनके आलावा रूप लालवानी ने 11 हजार रुपये एवं अब्दुल समीर भैया ठेकेदार ने अपनी ओर से 10 हजार रुपये इस ऑक्सीजन बैंक को भेंट किये हैं। विधायक श्री चतुर्वेदी ने दानदाताओं का आभार जताया है।