लोगों को पसंद आया ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर स्टाइल

भोपाल
अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटर पर लंबी कतारों और भीड़ से अलग सुरक्षित रूप से कार में बैठकर वैक्सीनेशन कराने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा भोपाल के लेकव्यू अशोक में शुरू किया गया ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसी तर्ज पर आज जिला प्रशासन इंदौर ने दशहरा मैदान पर प्रदेश का दूसरा ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया है। पर्यटन निगम प्रदेश के पंद्रह और पर्यटन स्थलों पर राष्टÑीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करने की तैयारी में है। इंदौर जिला प्रशासन द्वारा  दशहरा मैदान पर शुक्रवार से ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और कलेक्टर मनीष सिंह ने इस सेंटर का आज शुभारंभ किया। इस सेंटर पर रोजाना पूर्व में स्लॉट बुकिंग कराने वाले नागरिकों को गाड़ी के अंदर बैठे-बैठे ही स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित अमले द्वारा कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा।

पर्यटन निगम ने राष्टÑीय स्वास्थ्य मिशन को अपने 15 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सेंटर शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। जिसमें गेटवे रिट्रीट  सांची, टूरिस्ट व्लेज शिवपुरी, टूरिस्ट मोटल मंडला, होटल पायल खजुराहो, विंध्या रिट्रीट रीवा, ग्लेन व्यू पचमढ़ी, शिप्रा रेसीडेंसी उज्जैन, हाईवे ट्रीट मंदसौर, कलचुरी रेसीडेंसी जबलपुर, भरूत सतना, तानसेन रेसीडेंसी ग्वालियर, बेतवा  रिट्रीट, टूरिस्ट मोटल ब्यावरा, टूरिस्ट मोटल झाबुआ और तानाबाना चंदेरी में राष्टÑीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से मध्यप्रदेश पर्यटन निगम ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करेगा। यहां स्वास्थ्य विभाग का प्रशिक्षित अमला वैक्सीनेशन के लिए मौजूद रहेगा। पहले से बुकिंग कराने वालों को उनके नंबर के अनुसार समय दिया जाएगा और वे वहां तय समय पर आकर अपने वाहन के भीतर बैठकर वैक्सीनेशन करवा सकेंगे।

भोपाल में होटल लेक व्यू अशोक में बनाए गए ड्राइव इन वेक्सीनेशन सेंटर पर रोजाना दो सौ व्यक्तियों को कोविड वेक्सीन लगाई जा रही है। इसमे 18 से 45 तक की उम्र के सौ और बाकी उम्र वर्ग के सौ लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। भोपाल में पर्यटन निगम ने आमजन को घर से वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने और वापस छोड़ने के लिए वाहन सुविधा भी मुहैया कराई है। जो लोग इसका लाभ लेना चाहते है उन्हें निगम के वाहनों के लिए तय रियायती शुल्क पर यह सुविधा दी जा रही है।