लैंडिंग करते समय कार से टकराया हेलिकॉप्टर , चूर-चूर हो गया

 नई दिल्ली 
हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन एक ऐसी घटना सामने आई जिसे देखकर लोग डर गए. वीडियो में दिख रहा है कि एक हेल‍िकॉप्‍टर क्रैश हो गया जब वह लैंडिंग करने वाला था। लैंडिंग के दौरान हेल‍िकॉप्‍टर पहले एक बड़ी वैन से टकराया और फिर एक कार से टकराया। आश्चर्य की बात ये है कि दोनों गाड़ियां बच गईं और हेल‍िकॉप्‍टर चूर-चूर हो गया।

दरअसल, यह घटना लैटिन अमेरिकी देश मैक्सिको की है। रॉयटर्स ने अपने एक वीडियो में इस घटना को दिखाया है कि कैसे हेल‍िकॉप्‍टर क्रैश हो गया। यह सब तब हुआ जब मैक्सिकन नौसेना का एक हेलिकॉप्‍टर हिडाल्‍गो राज्‍य में तूफान में फंस गया और दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इस भीषण हादसे में मैक्सिको की सेना के 4 सैनिक घायल हो गए हैं। 

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि उड़ान भरने के बाद हेलिकॉप्‍टर ने अपना संतुलन खो दिया था। इसके बाद यह हेलिकॉप्‍टर पहले एक वैन से टकराया, फिर कार के ऊपर लैंड करने लगा। ये दोनों ही बच गए। इसके बाद हेलिकॉप्‍टर जमीन पर गिर गया और उसके परखच्‍चे उड़ गए। हेलिकॉप्‍टर हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग वहां दौड़ पड़े और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।