लालू यादव की वर्चुअल बैठक, तेजस्वी भी रहेंगे मौजूद

पटना 
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रविवार को पार्टी के विधायकों और प्रत्याशियों से मुखातिब होंगे। यह संवाद वर्चुअल होगा। नई सरकार के गठन के बाद यह पहला मौका होगा जब लालू अपने नेताओं संग गुफ्तगू करेंगे। 

यह बैठक दोपहर दो बजे से रखी गई है। इस बैठक में राजद सुप्रीमो के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी विधायकों व प्रत्याशी रहे नेताओं से बात करेंगे। यूं तो पार्टी स्तर पर इस बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की बात कही जा रही है लेकिन पार्टी के लिए रणनीतिक दृष्टि से भी इस बैठक को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि चारा घोटाला मामले में रिहाई के बाद लालू प्रसाद को बीते दिनों एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया था। वे फिलहाल दिल्ली में अपनी पुत्री सांसद मीसा भारती के आवास पर हैं।