लापरवाही की शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया

रामानुजगंज

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के दूसरे दिन रामानुजगंज विधानसभा के ग्राम डौरा पहुँचे। यहां उन्हें एक अफसर की लापरवाही की जानकारी मिली। इस मामले में मुख्यमंत्री ने सनावल में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया। इस इंजीनियर का नाम उमाशंकर राव है। CM को जानकारी मिली कि अफसर ने कन्हार अन्तर्राज्यीय सिंचाई परियोजना में लापरवाही बरती इसपर फौरन मुख्यमंत्री बघेल ने कार्रवाई की। WhatsApp Image 2022 05 05 at 4.54.16 PM