लखनऊ.
लखीमपुर में कल चार किसान समेत कुल 8 लोग मारे गए थे। किसान जहां घटना के लिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोप लगा रहे हैं वहीं केंद्रीय मंत्री का कहना है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों में मौजूद ‘‘कुछ तत्वों’’ द्वारा भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला गया।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कल हुई हिंसक घटना के बाद से सियासत तेज हो गई है। रात में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए निकलीं कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने लखीमपुर जाने का ऐलान किया हुआ है। दरअसल कल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। किसानों ने इस घटना के लिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया है जबकि केंद्रीय मंत्री का कहना है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों में मौजूद ‘‘कुछ तत्वों’’ द्वारा भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला गया।
किसानों से बातचीत के बाद लखीमपुर खीरी के डीएम का बयान
लखीमपुर खीरी के डीएम अरविंद कुमार चौरसिया ने किसानों से बातचीत के बाद कहा कि किसानों की तरफ से ज्ञापन मिला है जिसमें राज्यमंत्री एके मिश्रा को हटाने के अलावा शिकायत के आधार पर FIR और जांच के साथ पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी व अनुग्रह राशि देने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि हम किसानों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और आज बाद में उनसे फिर से बातचीत करेंगे।
किसानों ने अजय मिश्रा और उनके बेटे ने शिकायत दर्ज करवाई
कल की घटना को लेकर किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा टेनी के खिलाफ तिकुनिया, लखीमपुर खीरी में शिकायत दर्ज कराई है।
अखिलेश के रोकने के लिए आवास के बाहर पुलिस तैनात
सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है।
Police force deployed outside former Chief Minister and Samajwadi Party president Akhilesh Yadav's residence at Vikramaditya Marg ahead of his scheduled visit to Lakhimpur Kheri where 8 people including 4 farmers died in clashes yesterday pic.twitter.com/iQf0zmCrAp
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2021
मायावती बोलीं- सतीश चंद मिश्र को किया गया नजरबंद
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, “बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री एससी मिश्र को कल देर रात यहाँ लखनऊ में उनके निवास पर नजरबन्द कर दिया गया जो अभी भी जारी ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकाण्ड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके। यह अति-दुःखद व निन्दनीय। यूपी के दुःखद खीरी काण्ड में भाजपा के दो मंत्रियों की संलिप्तता के कारण इस घटना की सही सरकारी जाँच व पीड़ितों के साथ न्याय तथा दोषियों को सख्त सजा संभव नहीं लगती है। इसलिए इस घटना की, जिसमें अब तक 8 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, न्यायिक जाँच जरूरी, बीएसपी की माँग।”
1. बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री एससी मिश्र को कल देर रात यहाँ लखनऊ में उनके निवास पर नजरबन्द कर दिया गया जो अभी भी जारी ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकाण्ड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके। यह अति-दुःखद व निन्दनीय।
— Mayawati (@Mayawati) October 4, 2021
किसानों का भेष धरकर आंदोलन करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे – दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने रविवार को कहा कि किसानों का भेष धरकर आंदोलन करने वाले, विपक्ष से हाथ मिला कर उसकी तरह काम करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि जो असली किसान है वह देश का नागरिक है और देश हित में, राष्ट्रहित में सीमा से लेकर हर जगह कुर्बानी के लिए तैयार रहता है। लेकिन जो विपक्ष में बैठकर किसान का ठप्पा लगाकर आंदोलन करने पर उतारू है वह कभी कामयाब नहीं होंगे।
बघेल और रंधावा को लखनऊ न आने देने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट को पत्र लिख कहा है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को लखनऊ में लैंड न करने देने के लिए कहा है। आपको बता दें कि बघेल और रंधावा ने ऐलान किया है कि वो आज लखीमपुर खीरी जाएंगे, जहां हिंसक घटना में 8 लोगों की मौत हुई है।
BKU आज पूरे देश में करेगी प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने आज देश के हर जिले में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखीमपुर खीरी दौरे से पहले हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। लखनऊ, पुलिस आयुक्तालय में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया के हस्ताक्षर से रविवार देर रात जारी आदेश में कहा गया , ‘‘आज लखीमपुर खीरी जिले में हुई घटना के मद्देनजर वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है।’’
किसान आंदोलन के नाम पर यूपी समेत कई राज्यों को दंगों की आग में झोंकने की साजिश है. ये वीडियो देखिए… और खुद सोचिए… क्या आप इन्हें किसान कहेंगे ? मैं तो इन्हें आतंकवादी कहूंगा… सिर्फ आतंकवादी pic.twitter.com/auFFi32l5h
— Himanshu Mishra 🇮🇳 (@himanshulive07) October 3, 2021