रायपुर
जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार आई हैं तब से रोजाना ही 7 लड़कियों व महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। वहीं अब तक 300 से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं। ढाई साल पहले कांग्रेस ने नारा दिया था वक्त हैं बदलाव का लेकिन अब आम जनता यह कह रही हैं वक्त हैं पछताव का। क्योंकि इस ढाई साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने जनता से किए सारे वादों को भूल चुकी हैं और उन्हीं वादों को याद दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 17 जून तक किसानों, महिलाओं, युवाओं तक जाएगी और सरकार की नाकामियों को गिनवाएगी। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहीं।
उन्होंने कहा कि इतिहास में सबसे ज्यादा असफल और अलोकप्रिय सरकार होने का कीर्तिमान भूपेश बघेल की सरकार ने बनाया है। सरकार से युवा, मजदूर, किसान हर वर्ग का आम आदमी परेशान है क्योंकि सरकार के पास नीतियां तो हैं मगर सिर्फ कमीशनखोरी के लिए, योजनाएं हैं मगर सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए और निर्णय हैं तो केवल राजनीति करने के लिए। असलियत में विकास के कामों से कांग्रेस की सरकार कोसो दूर है। उन्होंने कहा कि गंगाजल और गीता लेकर कांगे्रेस ने शराबबंदी का वादा किया गया था, मगर बंद करने पर विचार करने की बजाए इसकी होम डिलीवरी कर रही है। शराब के मामले में इस सरकार का जो आचरण रहा है, उसकी जितनी भत्र्सना की जाए वह कम है। पिछले दिनों दिनरों महासमुंद की महिला शराबी पति की वजह से तंग आकर 5 बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई।
डा. रमन ने राज्य सरकार की ही तरफ से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों को पेश करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देखते ही देखते अपराधगढ़ में बदल गया है। रोज यहां औसतन 7 बलात्कार हो रहें। पिछले दो वर्ष में प्रदेश में 1828 हत्या, 1281 हत्या के प्रयास, 4939 बलात्कार, 12862 चोरी, 133 डकैती और 855 लूटपाट के मामले दर्ज किये गए हैं। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन के बठेना गांव में एक ही परिवार के पांच व्यक्ति के संदिग्ध मृत्यु होना। इससे पहले दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हो गई थी। यहां अपराध कम होने के बजाए रोजाना ही वारदातें बढ़ते ही जा रही हैं। पिछले ढाई वर्षों में करीब 300 किसान अब तक आत्महत्या कर चुके हैं और केवल 10 महीने में 141 किसानों की आत्महत्या की बात तो शासन ने स्वीकारी है लेकिन किसी को भी कोई मुआवजा नहीं दिया गया। केंद्र सरकार लगातार समर्थन मूल्य बढ़ा रही है लेकिन इसका भी लाभ प्रदेश को नहीं दिया जा रहा है। अब इन सभी मुद्दों को लेकर भाजपा 17 जून तक किसानों, महिलाओं, युवाओं के बीच जाएगी सरकार की नामामियों के बारे में जानकारी देगी।