रेलवे स्टेशनों पर आत्मनिर्भर भारत के प्रतीक के रूप में हथकरघा / खादी के प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टाल

रायपुर
आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, आजादी का अमृत महोत्सव, 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक एक साल तक उत्सव मनाया जायेगा। इस उपलक्ष में रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे स्टेशनों पर आत्मनिर्भर भारत के प्रतीक के रूप में सरकारी निकायों से हथकरघा / खादी के प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टाल खोलने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देशजारी किये हैं उसके अनुसार 75 स्टेशनों पर हथकरघा/खादी के ऐसे प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टॉल खोले जाने हैं, उसमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर एवं रायपुर स्टेशन भी शामिल हैं। इन स्टेशनों पर स्टेशन परिसर में यात्रियों को बाधा रहित एवं सुगमता से दृश्य होने वाले स्थान सुनिश्चित किये जायेंगे। रेलवे मुख्यालय स्तर पर संबंधित जोनल रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/ यात्री सेवा (सीसीएम/पीएस और कैटरिंग) और मंडल स्तर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) को अपने मुख्यालय और मंडलों में इस योजना को निष्पादित और कार्यान्वित करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

यह पूरी तरह से सरकार से सरकार मॉडल है इसके लिये संबंधित क्षेत्रीय रेलवे के सीसीएम/पीएस और खानपान को संबंधित सरकारी निकायों जैसे खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड (एनएचडीसी) या राज्य हथकरघा विकास निगमों के साथ समन्वय कर उक्त स्टॉल स्थापित करने के लिए सुनिश्चिता तय करेंगे। यह व्यावसायिक गतिविधि नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के प्रतीक के रूप में हथकरघा/खादी को बढावा देने के लिए एक सरकारी कार्यक्रम है, इसमें कोई राजस्व/लाइसेंस शुल्क का प्रावधान नहीं है। हथकरघा/खादी के इन प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टालों को खोलने की तिथि 14 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है। प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टालों का निर्माण संबंधित सरकारी निकाय की जिम्मेदारी होगी। एवं रेलवे नामित स्टेशनों पर उनके विशिष्ट प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टालों को स्थापित करने और संचालित करने के लिए उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा। इन स्टालों में किसी भी निजी संगठन या संस्था के विज्ञापन की अनुमति नहीं होगी। लेकिन संबंधित सरकारी निकाय के नाम और लोगो को प्रदर्शित करने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा, क्षेत्रीय रेलवे के अनुमोदन से भारतीय स्वतंत्रता समारोह के 75 वर्ष दशार्ने वाले किसी भी स्मारक लोगो स्लोगन को लगाने की अनुमति रहेगी।