रेत के मामले को एडीएम ने गंभीरता से लिया, खनिज विभाग को दिए कार्रवाई के निर्देश

राजनांदगांव
शिव सेना के दखल के बाद रेत का मामला और गरमाने लगा है। शिव सेना के पदाधिकारियो ने आम जनता को सस्ते दाम में रेत उपलब्ध कराने अतिरिक्त कलेक्टर एडीएम को ज्ञापन सौंपा और मांग की हजारो ट्रक डंप रेत को जप्त कर सस्ते दाम मे रेत उपलब्ध कराये जाये। उन्होने कहा कि बरसात मे उच्च दाम में बेचने के लिये रेत माफियानाओ ने बड़ी मात्रा में नदियो के अगल-बगल गांव में डंप कर रखा है। इस पर एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल खनिज विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देश दिया।

शिव सेना के जिला प्रमुख कमल सोनी ने कहा कि पूर्व कलेक्टर को शिव सेना ने लिखित में ज्ञापन सौपा था, इस दौरान उन्होने खनिज अधिकारी को निर्देश दिया था कि मामले की जाँच कर तत्काल कार्यवाही करे लेकिन खनिज अधिकारी ने पूर्व कलेक्टर द्वारा दिये गये आदेश को दर किनार करते हुए मामले में कोई कार्यवाही नही की और रेत माफियो का हौसला बुलंद हो गया। रेत के बढते दाम को लेकर उन्होंने एडीएम को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि रेत माफियो द्वारा बारिश के समय उच्च दाम में रेत बेचने के लिये हजारो ट्रक रेत पूरे जिले में एकत्र कर रखा गया उसे जप्त कर आम जनता को उपलब्ध कराये जाये।

इस पर एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्यवाही करने जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए। इस पर सोनी ने कहा कि गांव-गांव के सप्लयार ट्रेक्टर में 1500 रुपए में रेत सप्लाई करने तैयार है लेकिन रेत ठेकेदार रेत नही दे रहे। ट्रेक्टर में रेत की रायल्टी 200 रुपए और मजदूरी 200 रुपए एवं डीजल 500 रुपए और आम जनता तक 1500 रुपए मे रेत पहुंच जायेगा।