नई दिल्ली
इंग्लिश कप्तान जो रूट मौजूदा वक्त के फैब फोर का हिस्सा हैं और इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जो रूट ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया है। रूट इंग्लैंड के लिए सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 22 रन की आवश्यकता थी। इस मैच में रूट ने अर्धशतक जड़ै। रूट ने अपने इंटरनेशनल करियर में 36 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं। रूट ने इंग्लैंड के लिए सभी क्रिकेट के फॉर्मेट को मिला कर 15,739 रन बनाए हैं। कुक ने 15,737 रन बनाए हैं। उनसे नीचे इंग्लैंड के केविन पीटरसन (13,779 रन), इयान बेल (13,331 रन), ग्राहम गूच (13,190 रन) हैं। अगर दुनिया के खिलाड़ियों की बात करें तो जो रूट काफी दूर खड़े नजरिए आते हैं। रूट वर्ल्ड के खिलाड़ियों की लिस्ट में 29 वें स्थान पर काबिज हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), कुमार संगाकारा (28,016 रन), रिकी पोंटिंग (27,483 रन), महेला जयवर्धने (25,957 रन), जैक्स कैलिस (25,534 रन)। सचिन के बाद इस लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम शामिल है।