रुबीना फ्रांसिस फाइनल में पहुंची, राकेश कुमार ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली 
टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए आज का दिन खास है। भारत मंगववार को कई इवेंट्स में पदक के लिए दावेदारी करेगा। भारत आज शूटिंग, टेबल टेनिस, आर्चरी और एथलेटिक्स में हिस्सा लेगा। रविवार को शूटिंग में अवनि लेखारा ने इतिहास रचा। वो शूटिंग में पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला भारतीय बनीं। भारत की तरफ से आज भाविना पेटल,राकेश कुमार समेत कई खिलाड़ी पैरालंपिक में भारत की तरफ से शिरकत करेंगे।
 शूटिंग में रुबीना फ्रांसिस का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। वो 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल में खेल रही हैं।