रिफिलिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में दो की मौत

लखनऊ
कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही हैं। लखनऊ के चिनहट स्थित टी ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार को सिलेंडर में ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस का एक दल पहुंच गया है, राहत और बचाव का कार्य जारी है। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। ब्लास्ट के दौरान प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों के हाथ बुरी तरह घायल हुए हैं।
 
एसीपी विभूति खंड प्रवीण मलिक ने घटना के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से अब तक दो लोगों की मौत हुई है साथ ही कई अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं। यह हादसा रिफिलिंग के दौरान हो रही गैस लीक की वजह से हुआ। घटना की सूचना पाकर मौके पर आलाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी भी पहुंच चुके हैं, घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारियों के अलावा मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के भी हताहत होने की जानकारी है। धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा शेड हवा में उड़कर कई टुकड़ों में बंट गया।