रिपोर्ट में दावा: G-7 समिट में चीन पर चल रही थी चर्चा तब ही बंद हो गया इंटरनेट 

 नई दिल्ली 
ब्रिटेन के कॉर्नवाल में जी-7 समूह के सदस्य राष्ट्र के नेताओं की बैठक हुई। बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर सदस्य देश के नेताओं ने चर्चा की है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जब चीन को लेकर सदस्य देश समिट में चर्चा कर रहे थे तब अचानक वहां इंटरनेट बंद हो गया। बताया जा रहा कि जी-7 के नेता इस बात पर विचार-विमर्श कर रहे थे कि कैसे उन्हें दुनिया में चीन की बढ़ती ताकत और शिन्जियांग प्रांत में जबरन मजदूरी कराए जाने के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया देनी है। इसी दौरान एक समय अचानक कमरे में इंटरनेट बंद हो गया।  

समिट में इस मुद्दे पर काफी दिलचस्प चर्चा हुई और चर्चा के दौरान अलग-अलग मत भी सामने आए। जी-7 के नेताओं ने चीन के बेल्ट एंड रोड प्रोग्राम को काउंटर करने के लिए एक आधारभूत संरचना बनाने पर विचार किया। हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि बीजिंग में मानवाधिकार के उल्लंघन को आरोपों को लेकर कब चीन के खिलाफ कोई कड़ा कदम उठाया जाएगा।