रिताशा राठौर ने कराया न्यूड फोटोशूट

रिताशा राठौर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ऐसी अदाकाराओं में से एक हैं, जो हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती रहेंगी। दर्शकों के बीच अपने बेहतरीन सीरियल ‘बढ़ो बहू’ के लिए पहचानी जाने वाली अदाकारा रिताशा राठौर को अक्सर लोग उनके बढ़े हुए वजन के चलते ट्रोल करते रहे हैं लेकिन इससे उनके आत्मविश्वास पर असर नहीं होता है। वो हर काम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ करती हैं। अदाकारा रिताशा राठौर ने हाल में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है, जिसमें वो न्यूड नजर आ रही हैं। यह फोटोशूट रिताशा राठौर ने लोगों को बॉडी पॉजिटिवी के प्रति जागरुक करने के लिए कराया है। रिताशा के इस मैगजीन कवर पर लिखा है कि आपको खूबसूरत दिखने के लिए परफेक्ट होने की जरूरत नहीं है। आप जैसी हैं, वैसी ही खूबसूरत हैं। खूबसूरती का परफेक्ट बॉडी से कोई लेना देना नहीं है। रिताशा राठौर ने यह फोटोशूट लोगों को जागरुक करने के लिए कराया है लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोग उनके बढ़े हुए वजन का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि उन्हें ऐसी बॉडी के साथ बोल्ड फोटोशूट नहीं कराना चाहिए।