कैलिफोर्निया
आमतौर पर ज्यादातर देश जमीन से रॉकेट को लॉन्च करके सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेजते हैं, लेकिन अब बिजनेसमैन रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी ने एक नया कीर्तिमान रचा है। जिसके तहत उन्होंने एक खास विमान से 7 सेटेलाइट को ऑर्बिट में भेजा। ये मिशन पूरी तरह से सफल रहा और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। साथ ही लोग इस नए कीर्तिमान को देखकर हैरान हैं। 70 फीट का था रॉकेट रिपोर्ट्स के मुताबिक रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक ने एक 747 जेट को मॉडिफाई करके उसके अंदर कई बदलाव किए थे।
उस विमान ने कैलिफोर्निया के मोजावे डेजर्ट से उड़ान भरी। जिसके बाएं विंग्स पर 70 फीट का रॉकेट था। इसके बाद जैसे ही वो विमान चैनल द्वीप समूह के पास प्रशांत क्षेत्र के ऊपर पहुंचा, वैसे ही रॉकेट को लॉन्च कर दिया गया। कंपनी के मुताबिक ये ड्रॉप ऑफ 37000 फीट यानि 11 हजार मीटर की ऊंचाई पर हुआ।
7 सेटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में कंपनी के मुताबिक जिस रॉकेट को बुधवार को लॉन्च किया गया, उसका नाम LauncherOne है। ये 500 किलोग्राम का रॉकेट छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। वर्जिन ऑर्बिट ने जनवरी में पहला सफल प्रक्षेपण किया था, ऐसे में अब ये उसका दूसरा प्रक्षेपण हो गया है। इसके अलावा इस मिशन में तीन देशों के 7 सेटेलाइट को सफलता पूर्वक पृथ्वी की कक्षा में भेज दिया। कंपनी ने कहा कि वो सतह से रॉकेट भेजने के बजाए हवा से प्रक्षेपण पर ज्यादा भरोसा करती है। इसके अलावा इसे ग्राउंड आधारित सिस्टम की अपेक्षा ज्यादा आसान माना जाता है।