नई दिल्ली
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन संभाल रहे हैं। भारत के पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ इस दौरे में भारत के हेड कोच के तौर पर टीम के साथ हैं। राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहते टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है, इस पर सबकी नजरें है। रविवार को भारत की तरफ से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने वनडे डेब्यू किया है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को स्पीच देते नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई के शेयर किए गए वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा,' ये एक महान उपलब्धि है। आपका परिवार में स्वागत है, ये कड़ी मेहनत का नतीजा है। सिर्फ इन्होंने ही नहीं इनके परिवार ने भी काफी मेहनत की है। ये इनके लिए काफी गर्व का समय है। ईशान किशन के लिए ये डबल सेलिब्रेशन का मौका है।' उनकी स्पीच पर टीम इंडिया के खिलाड़ी ताली बजाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि शिखर धवन ईशान किशन को डेब्यू कैप पहना रहे हैं और भुवनेश्वर कुमार सूर्यकुमार यादव को। भुवनेश्वर कुमार को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है।