राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रीय स्वाभिमान और राष्ट्रीय उत्थान के लिए मोदी सरकार दृढ़ संकल्पित है- पांडे

राजनंदगांव
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक शनिवार को चिंतन शिविर के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर सभी कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षण देने की योजना अब मूर्त रूप लेने लगी है। योजना से सभी कार्यकर्ता विषय में पारंगत होने लगे हैं। क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडे ने राष्ट्रीय सुरक्षा आंतरिक व बाह्य परिदृश्य पर देश की महत्वपूर्ण चिंता पर चर्चा करते हुए कार्यकतार्ओं को विस्तार से आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कराया और कहा कि देश में मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं राष्ट्रीय उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है।

मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज आयोजित बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र गोलछा ने की एवं सफल संचालन सौरभ कोठारी ने किया मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज की वर्चुअल बैठक में मुख्य वक्ता की आसंदी से सांसद संतोष पांडे ने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए सन्त तुलसीदास की चौपाई का उदाहरण देते हुए बताया कि चुने हुए शासक का लक्ष्य होता है जनता की रक्षा करना। एक तो बाहरी एवं आंतरिक रूप से देश की रक्षा करना साथ ही राज्य के भीतर अपराधियों की उपस्थिति पर भी नजर रखना। पांडे ने कहा कि कोविड के बाद देश आंतरिक एव बाहर की सुरक्षा से जूझता रहा। एक और जहां पाकिस्तान एवं चाइना ने भारत को परेशान किया वहीं दूसरी ओर आंतरिक आंतकवाद के रूप में शाहीन बाग आंदोलन के माध्यम से सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा गया ।

सांसद संतोष पांडे ने कहा कि शाहीन बाग के बाद दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोगों की मौत से यह सिद्ध हो गया कि धरना प्रदर्शन कर देश के शासक को अस्थिर करने का षड्यंत्र और देश में दंगे करवा कर किसानों के वेश में अर्बन नक्सली घुसे हुए थे और उनका संबंध आंतरिक आतंकवाद से था। उनके इस स्पष्ट कथन पर कांग्रेस ने सांसद के खिलाफ आंदोलन प्रदर्शन भी किया था परंतु ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा लाल किले में झंडा फहराने की कोशिश से सांसद संतोष पांडे की बात सच साबित हुई और लोगों ने देखा कि किस तरह से देश को अस्थिर करने की साजिश किसान आंदोलन में छुपे हुए आंतकियो ने की थी।

सासद  संतोष पांडे ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा सैन्य बलों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है परंतु मोदी जी के शासनकाल में जब जब राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा मंडराया है तब तक देश के सैन्य बलों ने उसका निदान कर देश की सुरक्षा की है। संतोष पांडे ने कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370 और 35ए की समाप्ति कर ऐतिहासिक फैसला किया है जिससे पाकिस्तान एवं चीन तिलमिला गए हैं और उन्हें अब समझ नहीं आ रहा है। पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भाजपा कभी राजनीति नहीं करती और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सैन्य बलों को खुली छूट दे रखी है वह कश्मीर हो या देश का कोई भी भाग हो, आंतकियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु उन्हें आजादी दी जा चुकी है । पांडे ने कहा कि पाकिस्तान को उरी, बालाकोट और पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जो सैनिक कार्यवाही की गई और बाद में जो हमारा अभिनंदन 24 घंटे में वापस भेजा गया जिससे यह सिद्ध होता है कि भारत में नेतृत्व करता की दृढ़ इच्छाशक्ति और मोदी जी के संकल्प को दशार्ता है ।

श्री पांडे ने कहा कि आज देश के लिए दुर्भाग्य की बात है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और चीन की भाषा में बात करते हैं, और दिग्विजय सिंह कहते हैं कि कांग्रेस की सत्ता आई तो 370 की वापसी होगी , उन्होंने कहा कि आज देश का नागरिक देख रहा है कि कांग्रेस की भाषा शैली और उनका स्वाभाविक झुकाव किस ओर है।

श्री पांडे ने भारत की सीमाओं एवं पड़ोसियों से संबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की और लद्दाख, नेपाल से पड़ोसी नाता बताते हुए कहा कि भारत मोदी जी के नेतृत्व में शांति भी चाहता है और छेड?े पर कड़ा जवाब भी देना जानता है, परंतु जब देश की सेना कठोर कार्रवाई करती है और अपने देश के ही नेता प्रश्न पूछते हैं तो गंभीर आश्चर्य भी होता है ।

संतोष पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद अब चमकने लगा है गृह मंत्री अमित शाह की पैनी नजर नक्सली समस्या पर लगी हुई है, जिसके कारण 160 जिलों से सिमटकर 49 जिलों में नक्सली समस्या का प्रभाव हो चुका है, आज की वर्चुअल बैठक का आभार प्रदर्शन आईटी सेल के गिन्नी चावला एवं सूर्यकांत शर्मा ने किया