राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नकवी व रामचंद्र प्रसाद के इस्तीफे किए मंजूर

President Ramnath Kovind
President Ramnath Kovind
नई दिल्ली

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर संविधान के अनुच्छेद 75 (2) के तहत  केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह के तहत दोनों केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे तत्काल प्रभाव से मंजूर किए हैं।

कोविंद ने प्रधानमंत्री की सलाह पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपने मौजूदा मंत्रालय के साथ-साथ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार भी संभालने का निर्देश दिया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी अपने मंत्रालय के साथ साथ इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि नकवी और सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।