रायपुर
थाना आमानाका जिला रायपुर की घटना पर कार्यवाही की गई जहां रायपुर क्षेत्रर्न्तगत विभिन्न क्षेत्रो से मोबाईल चोरी करने वाला गिरोह गिरफतार किया गया।
प्राप्त सूचना प्राप्त के आधार पर मोहबाबाजार में दो सदेहीयों द्वारा अपने कब्जे में चोरी के मोबाइल रखे जाने की जानकारी मिली जिसे आरोपी बेचने के फिराक मे घुम रहे है, उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन मे श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम रायपुर आकाश गिरपुंजे एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदया आजाद चौक श्रीमति रत्ना सिंह के मार्गदर्शन पर थाना आमानाका प्रभारी एस आर सोनी द्धारा टीम गठित करते हुये तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ के साथ मौके पर जाकर रेड करने पर आरोपी चेतन ध्रुव ठाकुर के कब्जे से क्रमश 10 नग व 7 नग मोबाइल कुल 17 नग मोबाइल कीमती 1,77,000 ये का मोबाइल रखे मिला।
उक्त माल के मालिकाना हक के संबंध में आरोपियों चेतन ध्रुव व करण ठाकुर में धारा 91 जा०फा० का नोटिस देकर मालिकाना अधिकार पत्र के बारे में पूछने पर किसी प्रकार का अधिकार पत्र नहीं होना बताये। उक्त मिले 17 नग मोबाइल कीमती 1,77000 रूपये का चोरी के होने का सदेह के आधार पर गिरफतार किया गया ।
धारा 41 (1) (4)/379 भादवि० का इस्तगासा पंजीबद्ध कर आरोपी चेतन ध्रुव, करण ठाकुर को गिरफतार किया गया है। जप्त संपत्ति के माल दावेदार का पता तलाश किया जा रहा है।
उक्त मोबाईलो को बरामद करने मे थाना आमानाका से निरीक्षक सतंराम सोनी , उप निरीक्षक राणा सिंह ठाकुर , सउनि प्राणेश्वर वर्मा ,सउनि बीर सिंह राज ,प्र आर 2591 संजय सिहं ,आरक्षक शेख आदिल , दीपक कुमार पाण्डेय , जितेश मांझी , सचित शर्मा ,दिनेश वर्मा की महत्तवपुर्ण भुमिका रही ।