राम गोपाल वर्मा ने अपनी मां के लिए लिखा ‘अनहैपी मदर्स डे’

राम गोपाल वर्मा अपने ट्वीट्स और बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उनका मदर्स डे का पोस्ट चर्चा में हैं। इस मौके पर पूरी दुनिया ने अपनी मां को विश किया वहीं राम गोपाल वर्मा का इस पर अलग ही सोचना है। उन्होंने ट्विटर पर सिर्फ उन मांओं को विश किया है जिन्होंने 'क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स' को जन्म दिया। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने अपनी मां को ही शामिल नहीं किया।  राम गोपाल वर्मा ने लिखा है, सभी मांएं बच्चे पैदा करती हैं लेकिन मैं सिर्फ उन मांओं को विश करना चाहता हूं जिन्होंने क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स पैदा किए हैं बेशक अपनी मां को नहीं जिन्होने मेरे जैसे बेकार इंसान को जन्म दिया… हे मॉम, आपको बहुत 'अनहैपी मदर्स डे' क्योंकि मैंने आपको कभी खुशी का 1 दिन भी नहीं दिया।