भोपाल
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने रातापानी अभयारण्य में आयोजित मास्टर ट्रेनर में अखिल भारतीय बाघ आंकलन की गणना के लिये प्रयोग आने वाली तमाम बारीकियों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण दिया गया।
इसी तरह सिवनी अभयारण्य में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक हिम्मत सिंह नेगी एवं मुख्य वन संरक्षक इंदौर हरिशंकर मोहंता ने प्रशिक्षक की भूमिका में रहकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में होने वाली बाघ आंकलन की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण में अखिल भारतीय बाघ गणना के फेस-एक से संबंधित डाटा कलेक्शन के विभिन्न चरणों की बारीकियों को समझाने के साथ ही उन्हें प्रत्यक्ष रूप से डाटा कलेक्शन के तौर-तरीकों और प्रक्रिया के बारे में बताया गया।














