रायपुर
आॅल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान पर स्टेट जूनियर ओपन (अंडर-20), स्टेट जूनियर गर्ल्स व स्टेट सीनियर वूमेन चेस चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार से आॅनलाइन टोरनेलो फॉर्मेट पर किया जा रहा है। इस चयन स्पर्धा के आधार पर प्रदेश की टीम बनेगी, जो आगामी 22 से 27 जुलाई तक आयोजित होने जा रही आॅनलाइन राष्ट्रीय शतरंज चयन स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडि?ों का आॅल इंडिया चेस फेडरेशन से वर्ष 2021-22 के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संयोजक व प्रतियोगिता आॅगेर्नाइजर हेमंत खुटे ने बताया कि जूनियर वर्ग में भाग लेने के लिए जिन खिलाडि?ों का जन्म एक जनवरी 2001 या इसके बाद की हुई हो, उन्हें ही इस चैंपियनशिप में खेलने की पात्रता रहेगी। सीनियर महिला स्पर्धा के लिए किसी प्रकार की उम्र की कोई बंधन नहीं है।