भोपाल
स्कूल शिक्षा स्वतंत्र प्रभार और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना नामक महामारी से लड़ने के लिए गत 21 जून से वैक्सीनेशन के लिए महा-अभियान प्रारंभ किया है। इसके दूसरे फेस में 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन का महाअभियान-2 प्रारंभ होने जा रहा है। परमार ने सभी प्रदेश वासियों से अपील की कि अपने निकट के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाएँ और सभी भगिनी-बंधुओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
राज्य मंत्री परमार ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई के दो महत्वपूर्ण शस्त्र है, एक मास्क और दूसरा वैक्सीनेशन। यह हर्ष की बात है कि प्रदेश वासियों ने मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है। लेकिन वैक्सीनेशन के बगैर हम पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं हैं। भारत की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए अफवाहों पर ध्यान नही दे। महा अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। ध्यान रखें कोई वैक्सीनेशन से छूटे नहीं। परमार ने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन के लिए आकर अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया।














