रायपुर
राज्यसभा सांसद फुलो देवी नेताम कहा- पुरूष मार्शलों ने महिलाओं का अपमान किया और यहां छत्तीसगढ़ के बीजेपी उल्टा हम महिलाओं का ही अपमान कर रहें हैं.
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा –
दिल्ली के राज्यसभा में घटना हुई, यहाँ छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लोकसभा के सांसदों ने यहां इस घटना को लेकर
कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दलों ने मांग की थी पेगासस जासूसी मामलों में, तीनों काले कृषि कानून, जिसके विरोध में 500 किसानों ने जान दे दी है, उस पर चर्चा कराने की मांग कर रहें थे..इसी बीच ओबीसी बिल पर भी चर्चा हो रही थी,
उस दौरान राज्यसभा के साथ लोकसभा के मार्शलों को वहां लगा दिया गया… करीब 42 मार्शल लगाएं गए थे..पहले पंक्ति में महिला मार्शल, उसके पीछे पुरुष मार्शलों को लगाया गयाइसी बीच सरकार की तरफ से अचानक दो बिल ले आएं उसमें एक जीवन बीमा lic का भी बिल था, जिस पर कभी जिक्र भी नहीं किया गया…
सोने की अंडा देने वाली जीवन बीमा को बेच दिया गया..इसका विरोध करने पर मार्शलों द्वारा धक्का मुक्की की गई, इससे फूलो देवी नेताम नीचे गिर गई, उन्हें चोट भी लगी महिला सांसदों को पुरुष मार्शलों ने धक्का दिया 5-5 मिनट में 2-2 महत्वपूर्ण बिल पास कर दिए इस तरह मोदी सरकार का तानाशाही रवैया सामने आ रही है. बीजेपी केवल 2 मिनट का फूटेज दिखाकर हमें बदनाम कर रहें .. इस घटनाक्रम की पूरी फूटेज सामने आना चाहिए।