राज्यमंत्री का काफिला रोक सुनाया दुखड़ा

रामनगर (वाराणसी)। 
पुलिस की कार्यशैली से पीड़ित किला रोड के दुकानदारों ने सोमवार सुबह राजकीय बाल संरक्षण गृह पहुंचीं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह का काफिला रोक लिया और अपना दुखड़ा सुनाया। अचानक काफिले रुकने से मंत्री के साथ चल रहे अधिकारियों में खलबली मच गई। दुकानदारों ने कहा कि कोरोना काल में हम पहले से ही टूट चुके हैं। अब पुलिस परेशान कर रही है। पान विक्रेता बबलू चौरसिया ने एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह को बताया कि चौकी इंचार्ज जितेंद्र गुप्ता ने जबरदस्ती कॉलर पकड़ कर जीप में बैठा लिया। मंत्री ने दुकानदारों को समझाया और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही। फिर वह चली गईं।

विधायक से भी लगाई गुहार
क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी सोमवार सुबह एक दुकान का उद्घाटन करने रामनगर आए थे। दुकानदारों ने उनसे भी पुलिस की शिकायत की। एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह व प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय भी वहां पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने दुकानदारों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भी पुलिस से कहा कि जिलाधिकारी ने केवल काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में दुकानें बन्द करने का आदेश दिया था फिर पुलिस रामनगर में क्यों दुकानें बंद करा रही है।