राज्यपाल से मिलने पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ

भोपाल
 रविवार की देर रात मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री kamalnath ने कांग्रेस विधायक (congress MLA) सहित राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल (mangubhai patel) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आदिवासी वर्ग के लिए बड़ी मांग की है। दरअसल kamalnath ने राज्यपाल के समक्ष मांग रखी है कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। इसके साथ ही साथ उन्होंने आदिवासियों के हित में कार्यक्रम करवाए जाने की भी मांग रखी है।

कमलनाथ ने राज्यपाल से नेमावर हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध भी किया। उन्होंने यह भी बताया, खंडवा समेत कई जिलो में आदिवासी वर्ग के मकान तोड़े जा रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में वनाधिकार कानून का उल्लंघन भी हो रहा है।

इस दाैरान कमलनाथ के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री विजया लक्ष्मी साधे और सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा कि जनता के बीच में जाकर बताएं कि कांग्रेस ही आदिवासियों की हितैषी है, जबकि बीजेपी सरकार आदिवासी विरोधी है।