रायपुर,
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में यात्री सुविधा समिति, भारतीय रेल बोर्ड के प्रतिनिधिमण्डल ने सुश्री विभा अवस्थी के नेतृत्व में मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल सुश्री उइके से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने भारतीय रेल्वे में यात्री सुविधाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की तथा यात्री सुविधा समिति के कार्यों से अवगत कराया। साथ ही सुगम रेल यात्रा के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके ने समिति के सदस्यों को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री राजेन्द्र फड़के, श्री अभिलाष पाण्डेय, श्री कैलाश वर्मा, श्री रामकुमार पॉम, श्री परशुरा मेहतो, श्री विशाल राउत एवं श्री राहुल नायडु उपस्थित थे।