राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को सकुशल वापस लाने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।उन्हें सकुशल भारत वापस लाने के लिए राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखा है।

सुश्री उइके ने पत्र के माध्यम से विदेश मंत्री को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ के जगदलपुर निवासी  शेर सिंह तोमर ने अपने पुत्र और पुत्री की सकुशल भारत वापसी के लिए निवेदन किया है।  तोमर की पुत्री सुश्री दीप्ती एवं श्री निहाल तोमर यूक्रेन के कीव में अध्ययनरत है। इसी प्रकार नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के श्री गणेश कर ने भी यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ राज्य के 110 विद्यार्थियों की संपर्क सूची संलग्न कर सकुशल वापसी हेतु निवेदन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here