Wednesday, January 28, 2026
Home खेल राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ की बेटी सुश्री नैना को माउंट एवरेस्ट फतह करने...

राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ की बेटी सुश्री नैना को माउंट एवरेस्ट फतह करने पर दी शुभकामनाएं

रायपुर,

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही सुश्री नैना सिंह धाकड़ को माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने कहा कि सुश्री नैना ने अपने दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति तथा अदम्य साहस से विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर विजय प्राप्त की है। उनकी उपलब्धि पर पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व है। यह हमारे महिला सशक्तिकरण की परिचायक है जो हमारी बेटियां इतनी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रही हैं और छत्तीसगढ़ का नाम पूरा विश्व में ऊंचा कर रही हैं। मैं उनके माता-पिता को भी बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। साथ ही मैं सुश्री नैना के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।