राजनाथ सिंह लखनऊ में बोले, ‘अपराधियों के लिए खौफ हैं योगी आदित्यनाथ’

लखनऊ
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के समग्र विकास के लिए नौ विभागों की 1710 करोड़ रुपये की 180 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें 90 परियोजनाओं का लोकार्पण और 90 का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर रक्षामंत्री ने कहा कि अपराधियों के लिए योगी आदित्यनाथ खौफ का दूसरा नाम हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि परमात्मा ने दो अक्षरों के नाम वाली ‘मोदी-योगी’ की जोड़ी बनाई है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने विकास का चक्का जितनी तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है। ये सब देखते हुए विरोधियों के मुंह से आवाज नहीं निकलेगी। 

लखनऊ में बनाई जाएगी ब्रह्मोस 
चौक स्थित ज्योतिबा फुले मल्टीलेवल पार्किंग-पार्क में आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य लखनऊ को नंबर एक शहर बनाना है। मेरे सभी प्रयास उसी के लिए समर्पित हैं। योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम नहीं होते तो मैं लखनऊ में इतना काम नहीं कर पाता। हमने तय किया है कि ब्रह्मोस मिसाइल लखनऊ में बनाई जाएगी। सीएम ने अनुमान लगाया है कि इससे पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। लखनऊ में हर घर में पीएनजी गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आज देश में 90 फीसदी से ज्यादा ऐसे परिवार हैं, जो सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। 

अक्टूबर 2022 तक पूरा करें आउटर रिंग रोड
रक्षामंत्री ने कहा कि 18वीं सदी में जब लखनऊ की विक्टोरिया स्ट्रीट बनी थी, तब यह अपने समय की सबसे चौड़ी सड़क थी। तब लोगों ने इसे फिजूलखर्ची तक कहा था, आज इसका हाल बदहाल है, लेकिन अब जबकि यहां ओवरब्रिज बन गया है तो राजधानी के 50 लाख लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी। उन्होंने निर्माणाधीन आउटर रिंगरोड की चर्चा करते हुए बताया कि आठ लेन वाली यह सड़क अक्टूबर 2022 तक लोकार्पित होगी। उन्होंने आउटर रिंग रोड के निर्माणकार्य की धीमी गति को लेकर अफसोस जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से तेवर दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 104 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड छह हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है।  

होर्डिंग में अटल की फोटो न होने पर नाराजगी जताई
रक्षामंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर होर्डिंग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लखनऊ संसदीय क्षेत्र के विकास में अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने भविष्य में होर्डिंग और बैनर में अटल जी की फोटो अवश्य होनी चाहिए।