राजधानी रायपुर अपने युवा नेता एजाज ढेबर के नेतृत्व में लगातार ऊंचाईयों को छू रहा, सफलता के साथ किये पूरे दो वर्ष

रायपुर

रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने मेयर के रुप में सफलता के दो वर्ष पूरे कर लिये हैं। इस बीच राजधानी रायपुर नई उम्मीद और नए संकल्पों के साथ नया कीर्तिमान हासिल किया है। कोरोना के गंभीर दौर में भी नहीं रुककर मानवता की अनोखी मिसाल पेश करने वाले एजाज ढेबर लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। आर्थिक तंगी के दौर में जहां लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गये। ऐसे में सड़कों पर कोई निकला तो वह महापौर एजाज ढेबर थे। जिन्होंने भूखों को भोजन कराया। लोगों के आंसू पोछे।

राजधानी रायपुर अपने युवा नेता एजाज ढेबर के नेतृत्व में लगातार ऊंचाईयों को छू रहा है। सालों से अपनी सुन्दरता के लिए तरस रहे बूढ़ातालाब को नई पहचान मिली। जहां प्रतिदिन लोग अपनी दिनभर की थकान मिटाने पहुंचते हैं। राजधानी रायपुर ने गुरुजी चौक, शहीद श्यामाचरण चौक सहित सैकड़ों विकास कार्यों की इबारत लिखी है।राजधानी रायपुर दिनों-दिन छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान बनता जा रहा है। यहां लगातार अच्छी शुरूआत होती जा रही है। राजधानी रायपुर विकास का नया आयाम लिखता जा रहा है। जिसका देशभर में डंका बज रहा है। कहा जाता है। एक अच्छी शुरूआत अच्छे अंत की ओर ले जाता है। जिसको महापौर एजाज ढेबर चरितार्थ करते दिख रहे हैं।