भोपाल
देश-प्रदेश के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार शांत पड़ता जा रहा है। भोपाल में कोरोना के 137 नए मरीज सामने आए। कुल 5,673 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह कोरोना संक्रमण दर 2.41 फीसद रही। अच्छी बात यह है कि शनिवार को कोरोना के 450 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को रवाना हुए। इसके साथ ही शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 2559 रह गई है। सरकारी रिकार्ड के अनुसार शनिवार को भोपाल में चार मरीजों की मौत इस बीमारी की वजह से हुई है। भोपाल में अब तक कुल 1,21,780 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
राजधानी भोपाल में ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां के निजी अस्पतालों में म्यूकरमाइकोसिस के करीब 140 मरीज भर्ती हैं। सभी को मिलाकर हर दिन 600 से ज्यादा इंजेक्शन की जरूरत है। शनिवार को 315 इंजेक्शन निजी अस्पतालों को दिए गए हैं। पहले मरीज के स्वजन को अस्पताल के पत्र के आधार पर मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन मिलते थे। अब मरीजों की संख्या के आधार पर अस्पतालों को इंजेक्शन मिल रहे हैं। इंजेक्शन का खर्च मरीजों को उठाना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि शुक्रवार को निजी अस्पतालों को इंजेक्शन नहीं दिए गए थे। इसके गुरुवार और बुधवार को क्रमश: 34 और 64 इंजेक्शन दिए गए थे।














