राजधानी में गुड़ाखू की बड़ी डिब्बी गोल, छोटा भी हुआ महंगा

रायपुर
छत्तीसगढ़ के कुछ ही जिलों में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया है लेकिन गुड़ाखू के शौकीनों महंगी दरें पर इसे खरीदने एक बार फिर मजबूर हो गए। राजधानी रायपुर में अगर किसी दुकान से आप गुड़ाखू की बड़ी डिब्बी मांगने जाते है तो वे सीध-सीधे स्टॉक में नहीं आ रहा है अगर छोटी डिब्बी को थमा दे रहे है और वह भी महंगी कीमत पर। मजबूरन लोग महंगी कीमत इसे खरीदने मजबूर हो रहे हैं।

राजधानी रायपुर में कोरोना के मामले बढ?े के साथ ही गुडाखू व्यावसाय से जुड़े व्यापारी एक बार फिर फायदा उठाने के चक्कर में गुड़ाखू की बड़ी डिब्बियो को स्टॉक में रखना शुरू कर दिया है। वे इंतजार कर रहे है कि जिला प्रशासन द्वारा कब राजधानी में लॉकडाउन लगाया जाए और वे स्टॉक में रखे इन बड़ी डिब्बायो को बाहर निकालकर महंगे दामों में बेच सकें। पिछले साल लगे लॉकडाउन में भी ऐसा ही देखने को मिला और बड़ी डिब्बी का एक पैकेट 2000 से 2200 रुपये  तक में बेचा गया। वहीं छोटी डिब्बी को 1100 से 1200 रुपये में। शहर के किसी भी दुकान में गुड़ाखू की बड़ी डिब्बी नहीं मिली रही है, और जो रखे भी 25 रुपये में मिलने वाले बड़ी डिब्बी को 150 से 200 रुपये में बेच रहे हैं। वहीं 5 रुपये में मिलने वाली छोटी डिब्बी को भी चिल्हर व्यापारी 10 से 15 रुपये में बेच रहे है उसमें भी अगर आपको दो डिब्बी खरीदना है तो 30 से 40 रुपये देने होंगे।