राखी सावंत का हर अंदाज उनके फैंस को भाता है। गंभीर से गंभीर बात भी राखी इस तरह कहती हैं कि उसे मजेदार बना देती हैं। मदर्स डे के मौके पर उन्होंने अपनी मां जया सावंत को सिल्क की साड़ी गिफ्ट की। इसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। राखी की मां इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी मां ने बताया कि आॅपरेशन के बाद आज उन्हें ठीक लग रहा है। राखी कहती हैं कि ह्यमम्मी के लिए दोस्तों देखो मैं क्या गिफ्ट लाई हूं, चेन्नई सिल्क साड़ी। इतने लॉकडाउन में बहुत मुश्किल है ढूंढना।ह्य इसके बाद वो अपनी मां के कंधे पर साड़ी रख देती हैं। राखी आगे कहती हैं कि ह्यएक बात मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि आप लोग अपनी मॉम को आॅनलाइन विश ना करें, आॅफलाइन विश करें क्योंकि आप पैदा हुए हो डाउनलोड नहीं हुए हो। हैप्पी मदर्स डे।ह्य राखी बताती हैं कि जब उनकी मां ठीक हो जाएंगी तो ये साड़ी पहनेंगी।