Mehndi Ceremony : रणबीर-आलिया की मेहंदी रस्म जगमग हुआ एक्टर का RK हाउस

image by yogen saha

 मुंबई 

Ranbir-Alia’s Mehndi Ceremony : बॉलीवुड के favorite couple में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही शादी का बंधन में बंध जाएंगे । बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल को मेहंदी की रस्म होगी। फिर दूसरे दिन 14 अप्रैल को हल्दी और संगीत सेरेमनी होगी। इस बीच आलिया-रणबीर की शादी के लिए उनके बांद्रा स्थित ‘वास्तु’ निवास दुल्हन की तरह सजकर तैयार है।

RK हाउस को रोशनी से जगमगा रहा है। ‘वास्तु’ निवास में रणबीर-आलिया 17 अप्रैल को पंजाबी रीति-रिवाज से फेरे लेंगे।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ओर से शादी की तारीखों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन यह बताया  जा रहा है कि दोनों की शादी आरके हाउस में 13 अप्रैल से 4 दिनों तक चलेगा।

आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने बताया है कि शादी में कुछ मेहमान ही आएंगे, जिसमें ज्यादातर परिवार के सदस्य और उनके खास दोस्त होंगे।  जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को लक्जरी होटल ताजमहल पैलेस में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया है।