राजनांदगांव। जिले के मानपुर ब्लॉक के मदनवाड़ा और कोरकोट्टी में 12 जुलाई 2009 को नक्सल वारदात में जिले के तात्कालीन पुलिस अधीक्षक एसपी विनोद चौबेजी सहित 29 जवान शहीद हुए थे।इनकी शहादत पर पुलिस विभाग और अन्य सामाजिक संगठन प्रतिवर्ष अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे है।
इसी कड़ी में इस वर्ष 10 से 12 जुलाई तक रक्तदान बनेगा – जनअभियान समिति द्वारा 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 10 जुलाई को पुराना रेस्ट हाउस रोड कस्तूरबा महिला मंडल के बाजू में स्थित अभिलाषा स्कूल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। 11 जुलाई को वृक्षारोपण का आयोजन एवं 12 जुलाई को श्रद्धाजंलि का कार्यक्रम रखा गया है। उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आने के लिए जिले के कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा जी द्वारा अपील की गई है। साथ ही जिले को कोरोना बीमारी से लड?े के लिए सभी को अपने आस-पास के लोगों और ईष्टमित्रों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में जाकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन लगवाने की भी अपील की गई है।