योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन में दी छूट, 14 अगस्त से शनिवार को भी आवाजाही की अनुमति 

लखनऊ
कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब वीकेंड लॉकडाउन में छूट दी है। उत्तर प्रदेश में अब शनिवार को भी लोगों की आवाजाही की अनुमति है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को बताया कि 14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लोगों की आवाजाही की अनुमति है। इस दौरान लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि रविवार साप्ताहिक बंदी/कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक की।

 इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। प्रदेश में आज अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। ये जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। सीएम योगी ने कहा कि औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।

मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में कहा था दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट दी जा सकती है। सीएम ने गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन बनाने के साथ उसे पेश करने का निर्देश दिया था। सीएम योगी के निर्देश के बाद गृह विभाग ने प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया है। यह आदेश 14 अगस्त से लागू होगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध ने बताया कि 14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लोगों की आवाजाही की अनुमति है। 

बयान में कहा कि लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि रविवार साप्ताहिक बंदी/कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मामले, शनिवार के दिन मिलेगी वैक्सीन सिर्फ सेकेंड डोज 16 अगस्त से 9वीं से लेकर 12वीं तक खुलेंगे स्कूल यूपी में 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है। 16 अगस्त से इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे। हालांकि स्कूलों में छात्रों की 50 फीसदी उपस्थ‍िति की ही अनुमति होगी। यूपी सरकार के एक बयान में बताया गया है कि इसके अलावा उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में 1 सितंबर से कक्षाएं शुरू करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।