पटना
बिहार सरकार में एनडीए के सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य में मंत्री मुकेश सहनी ने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर फिर से हुंकार भरी है। मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी अपने दम पर यूपी विधाानसभा की सभी सीटों पर तैयारी कर रही है। पार्टी 165 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके अलावा मुकेश सहनी ने बताया कि फूलन देवी की मूर्ति को अब कोरियर के माध्यम से घर-घर पहुंचाएगी।
वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि यूपी के लिए पार्टी पूरे जोरशोर से तैयारी कर रही है। कोरियर के जरिये फूलन देवी की मूर्ति, कैलेंडर और लॉकेट निषाद परिवारों के बीच निःशुल्क भेजा जाएगा। बता दें कि बीते 25 जुलाई को मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में फूलन देवी का शहादत दिवस मनाने का ऐलान किया था। उन्होंने इन सभी मंडलों में पूर्व सांसद फूलन देवी की 18 फीच ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की भी घोषणा किया था। लेकिन प्रशासन ने उन्हें इस बात की इजाजत नहीं दी।
वाराणसी में वीआईपी कार्यकर्ता तय स्थान पर प्रतिमा लेकर पहुंचे तो पुलिस प्रतिमा उठा ले गई। इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था। हालांकि बाद में पार्टी ने प्रशासनिक अनुमति न मिलने का हवाला देते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। मुकेश सहनी को भी प्रशासन ने वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर रोक दिया और दो घंटे बाद कोलकाता के लिए रवाना कर दिया था।
यूपी में हुए बर्ताव के बाद मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार में एनडीए विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। उन्होंने एनडीए में अपने दल को तरजीह न मिलने की बात कही और आरोप लगाया कि गठबंधन में चार दलों के शामिल होने बावजूद बात सिर्फ भाजपा-जदयू की ही होती है। वीआईपी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) नजर नहीं आते।