यूपी में तालिबान का समर्थन नहीं करने देंगे: सीएम योगी

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में विधानमंडल सत्र का आज तीसरा दिन है। बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए अनुपूरक बजट पर गुरुवार को चर्चा शुरू हो गई। चर्चा की शुरुआत नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने की। कहा कि कोरोना में ऑक्सीजन की कमी से आधी आबादी की मौत हो गई, लेकिन सरकार कह रही है कि अच्छा काम किया। सरकार की तरफ से मंत्री सुरेश खन्ना ने रामगोविन्द के इस बयान का विरोध किया। उन्होंने मांग की कि इसे सदन की कार्यवाही से निकाला जाय। सीएम योगी आदित्यनाथ ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हम चार साल पहले लोक कल्याण का संकल्प को लेकर जनता के बीच गए थे। पिछले कुछ समय से जनता महामारी से जूझ रही है। महामारी से निपटने में सबका सहयोग मिला, इसके लिए सबका शुक्रिया। 

सरकार दावा कर रही है कि साढ़े चार साल में बहुत विकास हुआ है लेकिन सरकार का यह काम केवल कागजों में ही दिखाई दे रहा है। कहा कि सरकार ने क्या किया, केवल योजनाओं का नाम बदला , इसके अलावा कुछ नही। बेरोजगारी अपने चरम पर है लेकिन सरकार का दावा है कि करोड़ों लोगों को नौकरियां दे रही है जो कि पूरी तरह से बकवास है। रामगोविन्द के बाद सदन में कांग्रेस की नेता आराधना मिश्र ने कहा कि सरकार का यह अंतिम सत्र है और यही उम्मीद थी कि सरकार इस बार अपने संकल्प को पूरा करेगी, लेकिन इस बार भी सरकार से निराशा ही मिली है।