नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 2003 पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो site.uphesc.org पर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 13 अप्रैल तक लिए गए आवेदन में तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।
आपको बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसरों के 2003 पदों पर भर्ती के लिए की लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ( यूपीएचईएससी ) ने हाल ही में परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर, 06 नवंबर, 14 नवंबर, 26 नवंबर और 12 दिसंबर को कराई जाएगी।
हालांकि पीएचडी करने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइन का हवाला देते हुए उन्हें अधिभार दिए जाने की मांग कर रहे हैं।