मिर्जापुर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानि एक अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखने मिर्जापुर आ रहे हैं। गृहमंत्री यहां दो घंटे रुकेंगे। इस दौरान वह मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन, विंध्य कॉरिडोर का भूमि पूजन और रोपवे का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद जीआईसी ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मिर्जापुर सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहेंगी।