यूक्रेन ने ठुकराया बेलारूस में रूस से बातचीत का ऑफर, रूसी सेना यूक्रेन के खिलाफ अपने हमले को तेज कर रही है

Russia Ukraine Conflict: रूसी सेना लगातार यूक्रेन के खिलाफ अपने हमले को तेज कर रही है। यूक्रेन की राजधानी कीव से कुछ दूर रूस की सेना लगातार हमले कर रही है। इस बीच खबर आई थी यूक्रेन के राष्ट्रपति भी देश छोड़कर चले गए हैं। लेकिन वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक नया वीडियो शेयर कर ऐसी सभी खबरों को झूठा करार दिया था। उन्होंने कहा था कि वह अपने देश के लोगों को छोड़कर कहीं नहीं गए हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भी विमान लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं। रविवार तड़के सुबह दो विमान करीब 300 छात्रों को लेकर भारत पहुंचे हैं। इससे पहले भी कई छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित बचाया जा चुका है।

बेलारूस में नहीं करेंगे रूस से बातचीत- यूक्रेन

रूस के रक्षा मंत्री ने कहा कि वह यूक्रेन से बेलारूस में बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन ये बातचीत बेलारूस में नहीं होगी। यूक्रेन ने बूचा और इरपेन के बीच ब्रिज उड़ा दिया है। रूसी सेना को रेकने के लिए इस ब्रिज को उड़ाया गया है।

198 भारतीय छात्रों को ला रहा है विमान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया, ‘ऑपरेशन गंगा जारी है। बुखारेस्ट रे चौथी फ्लाइट निकल चुकी है और इसमें 198 भारतीय छात्र शामिल हैं। इस सभी छात्रों को दिल्ली में सुरक्षित उतारा जाएगा।