युवा जन प्रतिनिधि रौशन खान को बिरगांव चुनाव प्रभारी बनाया गया,रौशन ने कहा हम जनहित में काम करते रहेंगे

रायपुर,
जिले के युवा जन प्रतिनिधि यूथ कांग्रेस रायपुर जिला के कायकर्ता रौशन खान को उनकी सक्रियता कर्मठता व कार्यकुशलता को देखते हूबे छत्तीसगढ यूथ कांग्रेस ने रायपुर जिला विरगांव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
इसका आदेश राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कुमार कोलकुंडा राष्ट्रीय सचिव प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाड़ी के निर्देश पर जिम्मेदारी दी गई है। रौशन खान कम उम्र में राजनीति की काफी बेहतर समझ रखते हैं इनको युवाओ में जमीनी पकड़ को पार्टी भी अच्छी तरह जानती है जिसे देखकर राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कुमार कोलकुंडा राष्ट्रीय सजीव स प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने इन्हें रायपुर बिरगाव नगरी निकाय चुनाव में प्रभारी नियुक्त किया है।
इतनी बड़ी जिमेदारी देने की लिए यूथ कांग्रेस शिर्ष नेतृत्व कांग्रेस प्रादेशिक जिला व ब्लॉक स्तर के जनप्रतिनिधियों समस्त विंग के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए युवा नेता रौशन खान ने कहा कि प्रदेश की भुपेश सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्य निश्चित तौर पार्टी को धरातल पर और मजबूती प्रदान कर रहे है भुपेश सरकार के विजन और पार्टी आदशों के साथ हम जनहित में समर्पण के साथ काम करते रहेंगे और विरगांव नगर निगम चुनाव में जीत का परचम लायेंगे।